घर के किस दिशा में रखें लड्डू गोपाल की मूर्ति ? भोग में चढ़ाएं यह चीज, होगी हर मन्नत पूरी 

पश्चिम दिशा में रखना चाहिए लडडू गोपाल की प्रतिमा. इसके अलावा उनका मुख सदैव पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. नियमित रूप से हम जिस तरह अपने बच्चों को नहलाते हैं सेवा करते हैं उसी प्रकार लडडू गोपाल को भी आपको रोज स्नान करवाना होता है

अधिकतर घरों में लडडू गोपाल की प्रतिमा को रखा जाता है. कई लोग जन्माष्टमी के दिन इन्हें अपने घर में लाते हैं. हालांकि यह नहीं मालूम होता कि इन्हें किस दिशा में रखा जाए और भोग में क्या चढ़ाया जाए. आइए जानते हैं कि लडडू गोपाल को किस दिशा में रखना चाहिए और उन्हें भोग में क्या चढ़ाना चाहिए

ज्योतिषाचार्य अमित शर्मा के मुताबिक, पश्चिम दिशा में रखना चाहिए लडडू गोपाल की प्रतिमा. इसके अलावा उनका मुख सदैव पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. नियमित रूप से हम जिस तरह अपने बच्चों को नहलाते हैं सेवा करते हैं उसी प्रकार लडडू गोपाल को भी आपको रोज स्नान करवाना होता है, इन्हें दूध, दही, शहद, गंगाजल, चीनी, आदि से स्नान करवा सकते हैं. इसके साथ नहलाने के बाद लड्डू गोपाल को अच्छे से साफ करके, साफ सुथरे वस्त्र पहनाएं और श्रृंगार करें. ध्यान रहे श्रृंगार करने के बाद इनकी पूजा अर्चना करें.

इसके साथ ही घर में जो भी सात्विक खाना बनता है उनका सबसे पहले भोग लडडू गोपाल को ही लगाएं, हमेशा एक पानी का गिलास इनके पास रखें, साथ ही कान्हा के खाने में तुलसी का पत्ता जरूर रखें.लडडू गोपाल को घर में लाने के लिए वैसे तो कोई शुभ मुहूर्त नहीं होता है, लेकिन अधिकतर लोग जन्माष्टमी के दिन इन्हें अपने घर में लाते हैं, आप यदि चाहें तो इन्हें किसी भी दिन अपने घर ला सकते हैं.गर्भवती महिलाओं के लिए अपने कमरे में यह तस्वीर लगानी चाहिए और उस तस्वीर या मूर्ति के चारों तरफ एक वेदी बनानी चाहिए और वहां पवित्रता का ध्यान रखने की जरूरत अवश्य होनी चाहिए.

पुष्प और धूप आदि का ध्यान रखना चाहिये, लडडू गोपाल को सबसे ज्यादा माखन और मिश्री पसंद है तो उन्हें उसका ही भोग भी लगाना चाहिए. अगर शादी के वर्षों बाद भी आपके घर में किलकारी नहीं गूंज रही है तो आप लडडू गोपाल की सेवा कर उनके सम्मुख नित्य संतान गोपाल मंत्र का एक माला या उससे अधिक जाप करके भी उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं. यह उपाय पति पत्नी दोनों को साथ में श्रद्धापूर्वक करना चाहिए

Must Read Laddu Gopal जानें लडडू गोपाल जी की सेवा कैसे करें घर में विराजे लडडू गोपाल की सेवा विधिः